अमर उजाला ब्यूरो
झांसी/पूंछ। सीमेंट कारोबारी अजय साहू के वसूली एजेंट से 19 लाख की लूट मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को वसूली एजेंट ने बदमाशों का जो हुलिया बताया था, उस हुलिए के बदमाशों की तलाशने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस कोंच से लेकर पूंछ के सड़क एवं टोल प्लॉजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशाें को तलाशती रही लेकिन, पुलिस को सुराग नहीं मिला। अब पुलिस मोबाइल नेटवर्क के सहारे बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि जल्द ही लूटकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। मिशन कंपाउंड निवासी सीमेंट कारोबारी अजय साहू के वसूली एजेंट दीपेंद्र सिंह परमार 19 लाख रुपये बैग में रखकर शनिवार शाम को कोंच से निकले। पूंछ के ग्राम सेसा कोंच रोड पर अपाचे सवार तीन बदमाशों ने दीपेंद्र की आंखों में मिर्ची झोंककर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। करीब 20 मिनट बाद लूट की सूचना दीपेंद्र ने कारोबारी अजय को दी।
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस की पूछताछ में दीपेंद्र ने बताया दो बदमाश हेलमेट लगाए थे जबकि एक बदमाश का मुंह खुला था। पुलिस ने दीपेंद्र से बदमाशों का चेहरा-मोहरा एवं बोली के बारे में पता लगाने की कोशिश की। दीपेंद्र ने जिस तरह का हुलिया बताया उसकी तलाश में पुलिस ने कोंच से लेकर सेसा, हाईवे टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन, बदमाशों का पता नहीं चला। अब पुलिस का सहारा वारदात के दौरान सक्रिय मोबाइल फोन ही हैं। अब पुलिस मोेबाइल नेटवर्क के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में है। घटना से जुड़े लोगों के भी मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। एसपी देहात गोपीनाथ सोनी का कहना है कि पुलिस टीम हर पहलू पर पड़ताल कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।