अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 20 बेड का आईसीयू खुलेगा। मल्टी ऑर्गन फेल्योर यानी कई अंगों की समस्या से जूझ रहे मरीजों का सुपर स्पेशियलिस्ट मिलकर इलाज करेंगे। एक महीने में ये शुरू होने की संभावना है। मेडिकल कॉलेज में नवंबर 2019 में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक शुरू हुआ था। यहां पर नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की यूनिट खुली हुई हैं। हर यूनिट का अलग-अलग वार्ड, ओटी, आईसीयू बना हुआ है। यहां पर कई मरीज ऐसे आते हैं, जिनके कई अंगों में दिक्कत होती है। इन मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए अब सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 20 बेड का आईसीयू शुरू किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि जल्द ही आईसीयू की स्थापना कर दी जाएगी। फिर इस आईसीयू में भर्ती मरीजों का सभी यूनिट के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक मिलकर इलाज करेंगे। इससे मरीज की सेहत में तेजी से सुधार होगा।
इमरजेंसी मेडिसिन विभाग भी खुलेगा
झांसी। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में शुरू होगा। अभी ट्रामा सेंटर में ही इमरजेंसी संचालित होती है। अब गंभीर मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी मेडिसिन यूनिट खुलेगी।