झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अब मरीजों को इलाज कराने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। यहां पर जांचों से लेकर सर्जरी तक का पैसा मरीजों को देना पड़ रहा है। नई दरें प्रभावी कर दी गई हैं।
कुछ समय पहले शासन ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए थे कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रोगियों से यूजर चार्ज लिया जाए। एक्सरे, एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड आदि जांचों समेत ओपीडी, ओटी में मरीजों से लिया जाने वाला यूजर चार्ज केजीएमयू की दरों पर हो। अब मेडिकल कॉलेज ने अपने यहां की दरें तय कर दी हैं। नेफ्रोलॉजी विभाग में पहली डायलिसिस के दो हजार, अगली डायलिसिस के 1250 रुपये लगेंगे। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप दरें तय कर दी गई हैं। यूजर चार्ज के रूप में जमा राशि के व्यय को लेकर अलग से निर्देश जारी होंगे। वहीं, ये दरें तय होने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।