फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बड़ागांव ब्लॉक के लकारा गांव में स्थित विद्यालय में लगभग डेढ़ माह से सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे। जिस कारण से नाली चोक हो गई हैं, नाली का पानी विद्यालय प्रांगण के सामने भरा हुआ है, जिसमें कई बार विद्यार्थी फिसल कर गिर जाते हैं।
प्राथमिक विद्यालय लकारा के प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा ने सहायक विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर विद्यालय की गंदगी और विद्यार्थियों की परेशानी बताई। दरअसल पिछले डेढ़ माह से विद्यालय में सफाईकर्मी नहीं आए हैं। जिससे विद्यालय परिसर के आस-पास गंदगी का अंबार लग गया है। यही नहीं विद्यालय के आस-पास की नालियां भी चोक हो गई हैं। और नालियों का पानी सड़क पर फैल रहा है। जिससे विद्यालय के बाहर कीचड़ जमा होता जा रहा है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि कीचड़ में आए दिन बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके साथ ही कीचड़ और गंदगी की दुर्गंध से विद्यालय में पठन-पाठन में भी परेशानी हो रही है।