बीएसए और एबीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बुधवार को बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों ने 29 स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें 19 शिक्षक और शिक्षामित्र गायब मिले। इन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही शिक्षकों को एक माह का अल्टीमेटम भी दिया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय गाता में बीएसए ने बच्चों से कई सवाल पूछे, जिसका बच्चे जवाब नहीं दे पाए। बच्चों ने बीएसए को बताया कि शिक्षक कभी-कभी ही पढ़ाते हैं। अक्सर मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं। इससे नाराज बीएसए ने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने शिक्षकों को कहा कि वे एक महीने बाद फिर से स्कूल का निरीक्षण करने आएंगी। वहीं कई स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी मिली।
कई स्कूल के बच्चों ने बताया कि उनको मिड डे मील में दूध नहीं मिलता। बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय बंका पहाड़ी, प्राथमिक विद्यालय भरौल, कंपोजिट विद्यालय पंडवाहा, प्राथमिक विद्यालय बालिका घुरैया, कंपोजिट विद्यालय धमना खुर्द, प्राथमिक विद्यालय अजड़गंज, कंपोजिट विद्यालय धवारा, कंपोजिट विद्यालय घुरैया, कंपोजिट विद्यालय भस्नेह का निरीक्षण किया।
इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत, मनोज लाक्षाकार और जिला समन्वयक प्रीति सिंह और रमेश चंद्र ने भी स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 19 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उनके वेतन रोके गए हैं।
