– सितंबर की शुरुआत में शुरू हो जाएगा आवागमन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का रेलवे ने अपने हिस्से का काम शनिवार को पूरा कर लिया। अब उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम अपने हिस्से का बचा हुआ काम शुरू करेगा। यह पूरा होने के बाद ब्रिज की एक लेन को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर 994 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इसमें से 76 मीटर का हिस्सा रेलवे बना रहा है। रेलवे अपने हिस्से में 60 मीटर लंबा लोहे का 750 टन वजन का धनुषाकार ढांचा लगा रहा है, जिसे पहले ही तैयार कर लिया गया था। शुक्रवार को इस ढांचे को आगे खींचकर ट्रैक के ऊपर ले जाने का काम शुरू किया गया था। यह काम शनिवार को पूरा कर लिया गया। इसके लिए दोपहर 12.35 बजे से 2.05 बजे तक दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था। रेलवे की गति शक्ति यूनिट के मुख्य परियोजना प्रबंधक डीपी गर्ग ने बताया कि लोहे का ढांचा अपने स्थान पर पहुंच गया है। रविवार को इसका एडजस्टमेंट किया जाएगा। इसके आगे का काम सेतु निगम को करना है। बता दें कि सेतु निगम अपने हिस्से का 90 प्रतिशत काम कर चुका है। बाकी 10 फीसदी काम अगस्त में पूरा करने के बाद सितंबर की शुरुआत में ब्रिज को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
