अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। छेड़छाड़ से दुखी कक्षा ग्यारह की एक नाबालिग छात्रा ने शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि गांव का ही एक युवक उसके साथ हर रोज छेड़छाड़ करता था। युवक ने छात्रा का नहाते समय का एक वीडियो बना लिया था जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। धमकाता था कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर देगा। छात्रा के परिवार वालों ने युवक के घर जाकर भी शिकायत की लेकिन उसने एक न सुनी।

नाबालिग छात्रा के आत्मघाती कदम उठाने की यह घटना सकरार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव निवासी छात्रा का पिता खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है। सोलह साल की उसकी छोटी बेटी गांव के ही स्कूल में ग्यारहवीं में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक कुछ दिनों से गांव का रहने वाला युवक अनुराग यादव उर्फ सोंटू (23) उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। छात्रा इस कदर दुखी हो गई थी कि वह स्कूल जाने से भी डरने लगी थी। युवक ने छात्रा का एक वीडियो बना लिया था जिसे दिखाकर वह उसे धमकाता था। जब भी वह घर से बाहर निकलती उसे रास्ते में रोक लेता और छेड़छाड़ करता। परेशान छात्रा ने एक दिन इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। छात्रा के मां-बाप आरोपी युवक के घर पहुंचे और उसके परिजनों को पूरी बात बताई। उन्हें उम्मीद थी कि अब युवक उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उसने फिर से छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवक की हरकतों ने छात्रा इस कदर डर गई थी कि उसने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया था। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक छात्रा शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे नहाने के लिए बाथरूम में गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई। कई बार खटखटाने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची सकरार पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर छात्रा का शव पाइप पर दुपट्टे से लटका हुआ था। यह देख घर में कोहराम मच गया। पुलिस अफसरों ने तत्काल मौके पर फील्ड यूनिट को बुला लिया। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक अनुराग यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *