अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मुख्यमंत्री द्वारा झांसी में हवाई अड्डे की स्थापना की घोषणा किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से इस दिशा में तेजी से कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए झांसी-कानपुर हाईवे से सटी पांच जमीनें चिह्नित की गईं हैं, जिनकी लोकेशन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को भेजी जा रही है। एएआई के निर्देश पर आगे की कार्यवाही होगी।

झांसी में हवाई अड्डे के निर्माण की कवायद पिछले डेढ़ दशक से जारी है, लेकिन अब तक क्षेत्र के विकास की यह महत्वपूर्ण परियोजना धरातल पर नहीं उतर पाई है। लेकिन, हाल ही में 29 अगस्त को झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में हवाई अड्डे की स्थापना की घोषणा की थी। इसके बाद से ही प्रशासनिक अमला सक्रिय बना हुआ है। इसी क्रम में झांसी-कानपुर हाईवे पर पांच अलग-अलग स्थानों पर हवाई अड्डे के लिए जमीनें चिह्नित की गईं हैं। इन सभी जमीनों का रकबा 250 से 300 हेक्टेअर है। अब इन चिह्नित जमीनों की लोकेशन एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजी जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम यहां आकर इन सभी जमीनों का हवाई व स्थलीय सर्वेक्षण करेगी। अथॉरिटी की ओर से उपयुक्त जमीन पर हवाई अड्डे के निर्माण को हरी दिखाई जाएगी।

तहसीलदार सदर डा. लालकृष्ण ने बताया कि हवाई अड्डे की स्थापना की दिशा में तेजी से कार्यवाही जारी है। इसे लेकर शासन का रुख भी बेहद गंभीर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *