झांसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर गिट्टी रहित ट्रैक निर्माण के चलते झांसी-ललितपुर मेमू सहित एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा झांसी-इटावा, झांसी-आगरा, पैसेंजर रद्द कर दी गई है। वहीं, ग्वायिलर-बरौनी मेल आठ जनवरी 2026 तक बदले हुए रूट से चलेगी।
Source link
