झांसी। बुधवार दोपहर बबीना के खैलार गांव के पास से निकली राजघाट नहर के तेज बहाव में युवक बह गया। उसके बहने पर वहां खलबली मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कराई लेकिन देर-रात तक उसका सुराग नहीं लग सका था।
Source link
