झांसी। झांसी में पहूज नदी को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की तैयारी है। नदी पर 88 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। 950 मीटर में ये काम कराया जाएगा। नगर निगम ने इसकी डीपीआर शासन को भेज दी है। अमृत फंड से बजट की मांग की गई है।
Source link
