झांसी। सागर गेट बाहर निवासी रामबाबू के बेटे ध्रुव की मौत की खबर सुनकर पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग बेनी बाई (78) की सदमे से जान चली गई। उनके परिजनों ने बताया कि बेनी बाई के पुत्र का भी नाम रामबाबू है। ऐसे में उनको लगा कि उनके पोते की मौत हो गई है।
Source link
