झांसी। करीब डेढ़ दशक बाद पहली दफा सावन की बारिश ने बुंदेलखंड के 23 बांधों को लबालब कर दिया। सपरार एवं खपरार जैसे सूखे पड़े रहने वाले बांध भी इसमें शामिल हैं। इनके भर जाने से अगले एक साल तक अब पूरे बुंदेलखंड को सिंचाई समेत पीने का पानी मिलता रहेगा।
Source link
