79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण किया। वहाँ मौजूद पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में स्वतंत्रता सेनानियों के अप्रतिम बलिदानों, आजादी के महत्व तथा आधुनिक भारत में युवाओं एवं पुलिस बल की भूमिका को रेखांकित करते हुए संबोधित किया।
Trending Videos
2 of 5
सम्मानित करते एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस बल को पूर्ण लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया। सम्मान समारोह में शहीद/दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों एवं स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।
3 of 5
बच्चों के साथ एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से एसएसपी ने मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्हें उपहार देकर भेंट किए।
4 of 5
सलामी देते बच्चे और एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला
एसएसपी से मिलकर और उपहार पाकर बच्चे खुश हो गये और सलामी देने लगे। नन्हें-मुन्ने बच्चों को देख कर एसएसपी और वहां खड़े पुलिस कर्मी मुस्कराने लगे। एसएसपी ने बच्चों का सलामी देते हुए उनका प्रोत्साहित किया।
5 of 5
एसएसपी को सम्मानित करते पुलिस महानिदेशक
– फोटो : अमर उजाला
एसएसपी को पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने ऑपरेशनल कार्य हेतु शौर्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह (पदक) को वर्दी पर अलंकृत कर सम्मानित किया। तथा शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।