http://www.a2znewsup.com

(झांसी) उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 22 जून को हुई सुशीला सिंह की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि संपत्ति विवाद के चलते सुशीला की हत्या हुई। पूजा ने अपनी बहन को संपत्ति में हिस्सा देने का लालच देकर हत्या के लिए राजी किया। कामिनी ने अपने प्रेमी अनिल के साथ आकर सुशीला को पहले बेहोश किया। उसके बाद गला घोंटकर भाग गए। पूछताह के दौरान पुलिस को पूजा पर शक हो गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया।                                                                            ससुर को बड़ी बहू पर था हत्या का शक
झांसी पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कुम्हरिया गांव निवास अजय प्रताप सिंह की पत्नी सुशीला का शव घर से बरामद हुआ था। ससुर ने बड़ी बहू रागिनी समेत दतिया निवासी आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को घर की छोटी बहू पूजा पर शक हुआ। पड़ताल करने पर मालूम चला कि सुशीला के दो पुत्रों में संतोष ही जीवित है, जबकि छोटे बेटे लाखन की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी पत्नी पूजा भी संतोष के साथ ही रहने लगी थी।           सास नहीं थी जमीन बेचने के लिए राजी
परिवार के पास करीब 16 बीघा जमीन है। पूजा आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। संतोष एवं अजय राजी थे, लेकिन सुशीला तैयार नहीं हुई। पूजा ने अपनी बहन कामिनी के साथ मिलकर सुशीला को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड संग मोटरसाइकिल से पहुंची थी
22 जून को मोटरसाइकिल से कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड अनिल वर्मा के साथ पूजा के ससुराल पहुंची। वहां सुशीला अकेले थी। सुशीला विरोध न कर सके, इस लिए दोनों ने पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद, गला घोंटकर भाग निकले।     पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सिरिंज बरामद की है।                हत्यारोपी अनिल की तलाश में पुलिस लगी है।
पूर्व पति पर चलवाई थीं गोलियां
सुशीला की हत्या की साजिश रचने वाली छोटी बहू पूजा की कहानी बेहद फिल्मी है। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि पूजा ने पहली शादी ओरछा निवासी रमेश से की थी। किसी वजह से उसका रमेश से रिश्ता निभनहीं सका। इस वजह से दोनों के बीच कलह होने लगी। पूजा के ही परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाद बढ़ने पर पूजा ने रमेश पर गोलियां चलवाई थीं। हालांकि रमेश की जान बच गई।
पेशी के दौरान हुई थी लाखन से मुलाकात
आर्म्स एक्ट के तहत भी पूजा को जेल भेजा गया था। पेशी के दौरान ही उसकी मुलाकात कुम्हरिया निवासी कल्याण उर्फ लाखन से हुई। लाखन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थे। पेशी पर होने वाली उनकी मुलाकात कुछ दिनों में प्रेम में बदल गई। इसके बाद कल्याण के साथ पूजा लिवइन में रहने लगी, लेकिन कुछ साल बाद कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई। पूजा ने कल्याण के बड़े भाई संतोष से शादी कर ली। इस शादी से संतोष की पहली रागिनी नाखुश रहने लगी।
पूजा ने बर्थ डे मनाने के बहाने ससुर पर और पति को बुलाया ग्वालियर
संतोष का पिता अजय भी पूजा को काफी मानता था। पुलिस का कहना है कि सुशीला की हत्या के दिन पूजा ने बर्थ डे मनाने के बहाने से ससुर अजय और संतोष को अपने पास ग्वालियर बुला लिया।

पुलिस का बयान
उसके बाद बहन कामिनी को भेजकर सुशीला की हत्या करा दी। इस मामले में पूजा और कामिनी को जेल भेज चुकी जबकि तीसरे आरोपी अनिल को अभी तलाश रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि अनिल को तलाशने के लिए पुलिस टीम सुराग जुटा रही है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *