झांसी। सीआईएससीई का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया। झांसी के कई छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं में जहां श्रेष्ठ अग्रवाल ने 99.2 फीसदी अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, 12वीं में तुषार अग्रवाल के 96.2 प्रतिशत अंक आए हैं।
सीबीएसई का परीक्षा परिणाम आने के बाद सीआईएससीई (काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशंस) के छात्र-छात्राएं भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। कई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम आने से पहले सुबह मंदिर गए और भगवान से अच्छे नंबर आने की मनोकामना की। दोपहर होने के बाद जैसे-जैसे रिजल्ट घोषित होने का समय नजदीक आता जा रहा था। वैसे-वैसे छात्र-छात्राओं की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। तीन बजे जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ, वैसे ही छात्र-छात्राओं ने इंटरनेट पर रिजल्ट देखना शुरू कर दिया।
जिले में 12वीं में आरएलपीएस के तुषार अग्रवाल के 96.20 प्रतिशत अंक आए हैं। छात्र ने अंग्रेजी में 100 में 94, गणित में 93, फिजिक्स में 99, केमिस्ट्री में 96 और कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, क्राइस्ट दि किंग स्कूल में 10वीं में श्रेष्ठ अग्रवाल ने तीन विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। छात्र के कंप्यूटर, साइंस और सोशल साइंस में सौ में 100 नंबर आए हैं। वहीं, गणित और अंग्रेजी में 100 में 97-97 अंक प्राप्त किए हैं।