– 15वें वित्त आयोग के बजट से 17 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नगर निगम द्वारा 11 करोड़ रुपये से आइकोनिक सड़क का विस्तार किया जाएगा। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने पर तीन करोड़ खर्च होंगे। 15वें वित्त आयोग के 17.21 करोड़ बजट के प्रस्तावों पर मुहर लग गई है।
शासन से दो किस्तों में नगर निगम को 15वें वित्त आयोग का बजट दिया गया है। पहली किस्त जून में 8.61 करोड़ रुपये मिली थी। सितंबर के पहले सप्ताह में 8.60 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी हुई थी। एक सप्ताह पहले जो प्रस्ताव तैयार हुआ था, उसमें नगर निगम प्रशासन ने 15 करोड़ रुपये आइकोनिक सड़क के विस्तार पर खर्च करने का निर्णय लिया था। इससे पार्षद आक्रोशित हो गए थे। दो दिन पहले उन्होंने नगर निगम के गेट पर ताला जड़कर आइकोनिक सड़क पर बजट खर्च न करने की मांग की थी। अब नगर निगम में गुपचुप तरीके से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। पता ही नहीं चला कि कब बैठक हुई और कब प्रस्ताव मंजूर हो गए। हालांकि, आइकोनिक सड़क के विस्तार पर चार करोड़ रुपये घटा दिए गए हैं। अब इस पर 11 करोड़ खर्च होंगे। जबकि, वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधारने और नई लाइटें लगवाने के लिए तीन करोड़ रुपये बजट मंजूर कर दिया गया है। वहीं, हाल ही में तीसरी किस्त के लिए मिले 12 करोड़ जल निकासी व अन्य कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।
बच्चों के लिए पार्क में बनेगा स्केटिंग कोट
बच्चों के स्केटिंग करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्केटिंग कोट बनाया जाएगा। इस पर 39 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, एक करोड़ की मॉडल सड़क बनाई जाएगी। 50 लाख से बल्लमपुर गोशाला की चाहरदीवारी, 81 लाख से वार्ड 50 नारायण बाग रोड की मरम्मत, एक करोड़ से मुर्गा मछली मार्केट से शिवाजी नगर जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।
शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों को सुंदर और आकर्षक बनाना है। 15वें वित्त आयोग के बजट से ये काम कराया जाएगा। कई अन्य कार्यों को भी मंजूरी दे दी गई है। – बिहारी लाल आर्य, मेयर।