संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिले के 184 गांवों की पेयजल व्यवस्था जलसंस्थान के हाथों में थी, अब इसे जल निगम को हस्तांतरित किया गया है। जल निगम द्वारा यहां जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाया जाना है। दोनों विभागों में आपसी सहमती बन गई है। इन ग्रामों की सूची तैयार की जा रही है। इसमें चिरगांव, बबीना, गुरसराय, टहरौली ब्लॉक के गांव शामिल हैं। इनका सर्वे कराकर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उधर, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण रणविजय सिंह के मुताबिक जलसंस्थान से गांवों की सूची मांगी गई है। सूची मिलने के बाद गांवों का सर्वे कराया जाएगा।
