जेडीए ने तैयार की डीपीआर, सड़क, सीवर लाइन समेत नौ पार्क बनेंगे
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी विकास प्राधिकरण ने 22.5 करोड़ से मेजर ध्यानचंद नगर को संवारने की योजना तैयार कर ली है। यहां पर नौ पार्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा सड़क, बिजली के खंभे से लेकर सीवर लाइन तक बिछाई जाएगी। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
जेडीए ने 18 साल बाद अगस्त में हंसारी में मेजर ध्यानचंद नगर के नाम से आवासीय योजना लांच की थी। यहां पर 264 भूखंड हैं। 21 सितंबर को झांसी विकास प्राधिकरण ने इन भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन लाटरी के जरिए किया था। यहां जमीन ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से इसका समतलीकरण कराया गया। अब नगर को संवारने के लिए प्राधिकरण ने डीपीआर तैयार कर ली है। यहां पर आवंटियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जेडीए 22.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ध्यानचंद नगर करीब 53 हजार स्क्वॉयर फीट में बसाया जाना है। करीब 16 फीसदी हिस्सा पार्कों के लिए रिजर्व किया गया है। यहां एक हजार स्क्वॉयर फीट तक के नौ पार्क बनाए जाएंगे। सीवर लाइन, बिजली के खंभे से लेकर सड़क तक बनाई जाएगी।
पुलिस चौकी दूसरी जगह होगी शिफ्ट
मेजर ध्यानचंद नगर की शुरुआती भूमि पर ही पुलिस चौकी बनी हुई है। इसे भी दूसरी जगह पर शिफ्ट कराया जाएगा।
वर्जन..
मेजर ध्यानचंद नगर में भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। अब 22.5 करोड़ से यहां पर विकास कार्य कराए जाएंगे। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। – आलोक यादव, उपाध्यक्ष, जेडीए।