संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। रोडवेज की बसें अब भरकर ही चलेंगी। 25 यात्री होने पर ही बस स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होंगी। उससे कम होने पर बस नहीं चलेगी। जुलाई और अगस्त में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण घाटा होने पर परिवहन निगम ने नई व्यवस्था शुरू की है। नई व्यवस्था में झांसी से दिल्ली और लखनऊ रूट पर विशेषकर रात के समय चलने वाली बसें कम हो गई हैं।

झांसी डिपो से प्रतिदिन 130 से ज्यादा बसों को संचालित किया जाता है। ऐसे में झांसी से जिस भी बस को गंतव्य तक रवाना किया जाएगा। उसमें 25 से ज्यादा सवारियों का होना अनिवार्य है। अन्यथा उन बसों को खड़ा किया जाएगा। साथ ही सवारियों को दूसरी बसों में शिफ्ट करके गंतव्य तक भेजा जाएगा।

परिवहन निगम के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार का कहना है कि त्योहारों में यात्रियों की संख्या बढ़ते ही बसों का संचालन सामान्य हो जाएगा। घाटे को कम करने के लिए परिचालकों व चालकों को कम से कम 25 यात्री होने पर ही बस संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसकी निगरानी भी कराई जा रही है। शाम छह से रात 10 बजे तक बसों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *