– मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को उल्टी, पेट दर्द और दस्त की समस्या

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। फूड पॉइजनिंग के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए 70 फीसदी मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि, बच्चों समेत 65 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। किसी को उल्टी, दस्त तो किसी की पेट दर्द की समस्या ठीक नहीं हो रही है।

सीएचसी मोंठ, समथर सीएचसी समेत स्वास्थ्य इकाइयों में भर्ती करीब 250 मरीजों की सेहत बिगड़ने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। एक साथ इतने मरीज पहुंचने पर कॉलेज की इमरजेंसी में बेड का टोटा हो गया। एक-एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती करने पड़े। हालांकि, मरीजों की सेहत सुधरने पर लगातार उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। कॉलेज के क्रिटिकल केयर इंचार्ज डॉ. जकी सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार रात तक 70 फीसदी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उल्टी, पेट दर्द और दस्त की समस्या होने पर अभी 65 मरीज वार्डों में भर्ती हैं। आईसीयू में भर्ती दो मरीजों को पहले से ही ह्रदय संबंधी बीमारी थी। उनके हार्ट में तकलीफ होने पर ह्रदयरोग विशेषज्ञों से इलाज कराया जा रहा है।

सेहत न सुधरने पर मोंठ में 39 मरीज हुए भर्ती

पूंछ। पूंछ में इलाज कराने वालों की सेहत में सुधार न होने पर 39 मरीज मंगलवार को मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. माताप्रसाद राजपूत ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा डाले हैं और मरीजों का लगातार इलाज किया जा रहा है। लोगों का उपचार जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *