बगैर रॉयल्टी गिट्टी का परिवहन कर रहे नौ डंपरों पर कार्रवाई करते हुए खान अधिकारी ने उन्हें सीज कर पूंछ थाने में बंद करा दिया। उन पर 4.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
सख्ती के दावों के बाद भी बगैर रॉयल्टी के खनिज पदार्थों की ढुलाई नहीं रुक रही है। दीपावली की छुट्टियों में इसमें ओर तेजी आई। शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी ने खान अधिकारी आरपी सिंह को जांच के निर्देश दिए। पूंछ क्षेत्र में बाबा होटल के सामने खड़े नौ डंपर चालकों से खान अधिकारी ने गिट्टी के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। खान अधिकारी ने सभी गाड़ियों को सीज कर दिया।
