स्मार्ट मीटर के साथ अब चेक मीटर के तौर पर कुछ पुराने मीटर लगे छोड़े जाएंगे। उपभोक्ताओं की शिकायतों पर बिजली विभाग ने यह निर्णय लेते हुए कार्यदायी एजेंसी को निर्देश जारी किए हैं। जब उपभोक्ता संतुष्ट हो जाएगा, तब उस पुराने मीटर को उतार लिया जाएगा। इससे उपभोक्ता के बीच भ्रम की स्थिति दूर होगी।
बिजली निगम की ओर से लगवाए जा रहे स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी को लेकर शिकायतें बनी हुयी हैं। उपभोक्ता इसके तेज दौड़ने की शिकायतें लेकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। यही नहीं पिछले दिनों हुए मेगा कैंप में इस तरह की शिकायतों का जमावड़ा रहा। ऐसे में विभाग ने अब उपभोक्ताओं को राहत देनें के लिए नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत यदि किसी उपभोक्ता को यह लगता है कि स्मार्ट मीटर तेज चलता है तो वह अपनी संतुष्टि के लिए स्मार्ट, मीटर के साथ अपना पुराना मीटर जांच के लिए लगा छुड़वा सकता है।
वह पुराने मीटर का चेक मीटर के रूप में प्रयोग कर सकता है। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की रीडिंग व पुराने मीटर की रीडिंग का मिलान कर सकता है। अधीक्षण अभियंता, चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ता को शिकायतों पर चेक मीटर लगाए जा रहे हैं।