
{“_id”:”691218b899bef084a407aa23″,”slug”:”video-jhansi-on-high-alert-after-delhi-blast-2025-11-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली में ब्लास्ट के बाद झांसी में हाईअलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सोमवार की शाम दिल्ली में धमाके के बाद से झांसी प्रशासन अलर्ट हो गया। थानों की कई टीमों में सभी प्रमुख बाजारों में गश्त कर सुरक्षा को परखा तो वहीं दूसरी ओर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, जीआरपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की जांच के साथ स्टेशन के गुजरने वाली ट्रेनों की सघन जांच की। इसके अलाव प्रवेश द्वार पर भी पुलिस बल को सुरक्षा के लिहाज से तैनात कर दिया गया है।