संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Wed, 22 Oct 2025 05:10 PM IST

टैक्सी में सवार लोग त्रयोदशी के निमंत्रण से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही टैक्सी भानपुरा पहुंची तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे पहले से वहीं सड़क पर खड़ी टैक्सी से टकरा कर पलट गई।


Jhansi: One woman killed, four injured in road accident

घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस
– फोटो : संवाद



विस्तार


मऊरानीपुर कोतवाली इलाके के भानपूरा में सवारियाें से भरी टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी टैक्सी से टकराकर पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई व चार लोग घायल बताये जा रहे हैं। 

Trending Videos



बताया गया कि सभी लोग त्रयोदशी के निमंत्रण से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही टैक्सी भानपुरा पहुंची तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे पहले से वहीं सड़क पर रखी टैक्सी टकरा कर पलट गई। जिससे वहां पर चीख पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टैक्सी से बाहर निकालकर मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने अन्य दो घायलों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची मऊरानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *