
 
                     
{“_id”:”690463488bd5d94aeb059253″,”slug”:”video-jhansi-police-officers-ran-in-the-run-for-unity-giving-the-message-of-security-2025-10-31″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: सुरक्षा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में दौड़े पुलिस अफसर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

रन फॉर यूनिटी में पुलिस अफसर भी सुरक्षा का संदेश देते हुए दौड़े। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाई रैली को रवाना किया। झांसी किले से आरंभ होकर दौड़ जीवन शाह तिराहा, इलाइट चौराहा से होते हुए पुलिस लाइन पहुंची। यहां मौजूद सभी को देश की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति, एसपी आरए डा.अरविंद कुमार, लक्ष्मीकांत गौतम समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।