मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बृहस्पतिवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में एमओयू की समीक्षा की। इकाइयां स्थापित होने में आ रही समस्याओं को जानकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल पर अपनी समस्या अंकित करें, अधिकारी उसको निस्तारित कराएंगे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि झांसी में 103, ललितपुर में 68 व जालौन में 22 सहित कुल 193 इकाइयों में उत्पादन शुरू हो गया है। वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए 15 इकाइयों द्वारा स्माॅग गन लगवाए गए हैं।
बैठक में एसपी ग्रामीण डाॅ. अरविंद कुमार, डीएफओ नीरज आर्य, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, चैंबर आफ माइक्रो एंड स्माॅल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव साकेत गुप्ता, झांसी व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, निवेशक डाॅ. बीके गुप्ता, रोशन अग्रवाल, कमलेश सर्राफ आदि मौजूद रहे।
