
बस स्टैंड पर दुकानों का किराया बढ़ाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव और कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों और दुकानदारों के साथ नगर निगम पहुंच गए। इस दौरान दुकानदारों ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर निगम के गेट पर जमकर नारेबाजी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ने नगर आयुक्त से इस मामले में बात करते हुए किराया न बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।