
{“_id”:”68eb4b08446ae7a8ab0a1526″,”slug”:”video-jhansi-railway-video-switches-in-the-passenger-shed-are-broken-and-open-be-careful-2025-10-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi Railway Video: यात्री शेड में स्विच पड़े टूटे, खुले पड़े हैं करंट दौड़ रहे तार… जाएं संभल के”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनाया गया रेलवे आरक्षण कार्यालय जो कि यात्री शेड भी है। वहां पर बिजली बोर्ड में लगाए गए स्विच टूटे पड़े हैं। तार बाहर निकले हैं, जिनमें करंट दौड़ रहा है। यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आते हैं इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।