– गर्मी में छूटने लगा पसीना, आज से 22 फरवरी तक हल्की बारिश के आसार

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। लगातार दूसरे दिन झांसी प्रदेश में सबसे गर्म रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी में लोगों के पसीने छूटने लगे। हालांकि, मौसम में एक बार फिर बदलाव आने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 20 से 22 फरवरी तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

सोमवार को सुबह से ही अच्छी धूप खिली हुई थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप और चटक होती गई। गर्मी में लोगों को पसीना आना शुरू हो गया। कई लोग तो हाफ शर्ट पहने दिखाई दिए और स्वेटर, जैकेट उतार दी। ठंड के दिनों में जो धूप लोगों को अच्छी लग रही थी। वहीं, सोमवार को लोग धूप में खड़े होने से भी बचते रहे और छांव ढूंढते रहे। मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक है। जबकि, न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। ऐसे में झांसी प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म जनपद रहा। वहीं, इस सप्ताह मौसम का रुख बदलने के आसार हैं। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। ऐसे में पहाड़ों की ओर से उत्तर-पश्चिमी दिशा से हवाएं आएंगी। बादल भी छाए रहेंगे। 20 से 22 फरवरी के बीच में हल्की बारिश की भी संभावना है। ऐसे में अधिकतम तापमान चार-पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें