नानकगंज निवासी नीरज सक्सेना का मोबाइल खो जाने के बाद बदमाश ने उनके खाते से 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने जब बैंक में पता लगाया तब उनको यह मालूम चला। उन्होंने सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नीरज ने पुलिस को बताया कि 19 अक्तूबर की सुबह दस बजे उनका मोबाइल सीपरी बाजार इलाके में गिर गया। फोन का लॉक खोलकर शातिर बदमाश ने इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया। सभी मैसेज उस नंबर पर आते थे, इस वजह से उनको कुछ पता नहीं चल सका। जालसाज ने उसी दिन पांच से अधिक लेनदेन करके खाते से कुल 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। जब वह बैंक में अपना खाता अपडेट कराने पहुंचे, तब उनको इसका पता चला। उन्होंने जालसाज के खिलाफ साइबर कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू करा दी गई है।
