
आकृति की शादी अधर में…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर कोतवाली इलाके में आयोजित एक विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष आपस में भिड़ गए। इसे लेकर जमकर बवाल हुआ। थाने में भी देर रात तक वर-वधू के साथ दोनों पक्षों के लोग जमा रहे। दोनों पक्षों को समझाने की बहुत कोशिशें हुई, लेकिन वे अपने रुख पर अड़े रहे। इस दौरान वधू पक्ष की ओर से वर पक्ष पर दहेज में 50 लाख रुपये नकद मांगने का आरोप लगाया, जबकि वर पक्ष ने बधू पक्ष पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया।
कोतवाली इलाके में रहने वाले आयरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत आचरण जैन की शादी कुछ समय पूर्व छतरपुर की रहने वाली आकृति जैन से तय हुई थी। दोनों की शादी बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में मेहंदी बाग स्थित एक विवाह घर में होनी थी। शाम को विवाह समारोह की शुरुआत हो चुकी थी और शादी की रस्में होने लगीं थीं।
इस बीच दोनों पक्षाें के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि वर और वधू अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ शहर कोतवाली पहुंच गए। यहां वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष पर दहेज में 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। न देने पर बरात लौटा ले जाने की धमकी दी। जबकि, वर पक्ष ने आरोप लगाया कि उन लोगों के प्रति वधू पक्ष का रवैया ठीक नहीं था।
जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो वधू पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए। यहां तक कि वर पक्ष के लोगों को बंधक बनाकर पीटा गया। यहां कोतवाली में देर रात तक दोनों पक्षों को समझाने की कोशिशें की जाती रहीं, लेकिन सुलह का रास्ता नहीं निकल पाया। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। वधू पक्ष ने दहेज में 50 लाख रुपये मांगने
का आरोप लगाया है जबकि, वर पक्ष ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।