{“_id”:”68971486aa936d077106ae1f”,”slug”:”jhansi-sales-tax-commissioner-s-brother-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: सेलटैक्स कमिश्नर के भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरवालों को 2 दिन बाद मिली जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नोएडा में तैनात सेलटैक्स कमिश्नर के छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो दिन से लगातार अपने भाई को फोन लगाते रहे जब बात नहीं हो पायी। तो चचेरे भाई को भेजा तब जाकर हादसे की जानकारी हुई।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : amar ujala
विस्तार
मऊरानीपुर में बस स्टैंड के पीछे नईबस्ती में रहने वाले विजय उर्फ विक्की श्रीवास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का बड़ा भाई अजय श्रीवास नोएडा में सेलटैक्स कमिश्नर के पद पर तैनात है। वह दो दिन से लगातार अपने भाई को फोन लगाकर बात करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बात नहीं हो पा रही थी। उन्होंने अपने चचेरे भाई से विजय के पास जाकर हाल-चाल लेने के लिए भेजा। जिसने घर जाकर देखा तो मुख्य गेट पर ताला डला हुआ था। अनहोनी की आशंका के चलते घर के दूसरे दरवाजे से किसी तरह अन्दर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर अवाक रह गया। कमरे के अंदर विजय फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव से गंध आ रही थी। आनन-फानन में इसकी जानकारी भाई अजय को दी। बताया गया है कि मृतक की पत्नी ने लगभग 5 वर्ष पूर्व तलाक दे दिया था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।