
बबीना के खैलार गांव में सोमवार दोपहर श्मशान घाट के पास बने अमृत सरोवर के किनारे हो रहे जुए को पकड़ने पहुंची पुलिस को देख जुआ खेल रहे खैलार निवासी कारोबारी रविंद्र जोशी (42) ने तालाब में छलांग लगा दी। कारोबारी की तलाश के लिए गोताखोरों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया। देर रात तक कारोबारी की तलाश की गई। उधर, गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे थे। इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह व सीओ सिटी से नोकझोक भी हुई थी। जिसके बाद
आक्रोशित भीड़ के बीच एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाला। किसी तरह से भीड़ को शांत कराया। एसपी सिटी का भीड़ का चेतावनी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस से अभद्रता करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत कई गंभीर धाराओं में पुलिस ने 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।