Jhansi: Shocking video of smugglers hiding marijuana in a car, caught by STF

जानकारी के मुताबिक बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय व एस.टी.एफ. लखनऊ के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी की टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर झांसी ललितपुर हाइवे, बबीना टोल प्लाजा के पास तिराहे पर चेकिंग की गई इसी दौरान एक हुण्डई सेन्ट्रो कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें पुलिस को 64 कि० 100 ग्रा० गांजा बरामद हुआ पुलिस ने गांजा ले जा रहे कार सवार जावेद निवासी मोहल्ला चमारन जिला मेरठ व आकाश कुमार निवासी कालन्ज थाना सरधना जिला मेरठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज लिया है.।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *