Jhansi: SP City said in cyber crime awareness school that thugs had offered 25 lakh rupees to my son, watch the video

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी सिटी ने साइबर क्राइम को लेकर कहा आज हर एक के हाथ में स्मार्टफोन है। हमें सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी है। एक्साइटेड होकर जल्दबाजी में कोई गलत नहीं फैसला नहीं लेना है। उन्होंने अपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे बेटे के साथ ऐसा हुआ। बोल पापा 25 लाख का केबीसी से ऑफर आया है। बहुत एक्साइटेड था। मैंने समझाया यह सब फ्रॉड है। आज के समय में कोई चीज फ्री में नहीं मिलने वाली। इसलिए सावधान रहें। शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ था। जिसमें एसपी सिटी ने साइबर अपराध को लेकर छात्राओं को अवेयर किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *