
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी सिटी ने साइबर क्राइम को लेकर कहा आज हर एक के हाथ में स्मार्टफोन है। हमें सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी है। एक्साइटेड होकर जल्दबाजी में कोई गलत नहीं फैसला नहीं लेना है। उन्होंने अपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे बेटे के साथ ऐसा हुआ। बोल पापा 25 लाख का केबीसी से ऑफर आया है। बहुत एक्साइटेड था। मैंने समझाया यह सब फ्रॉड है। आज के समय में कोई चीज फ्री में नहीं मिलने वाली। इसलिए सावधान रहें। शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ था। जिसमें एसपी सिटी ने साइबर अपराध को लेकर छात्राओं को अवेयर किया।