
{“_id”:”68ff863d58cce9fd2703b733″,”slug”:”video-jhansi-ssp-gives-information-on-the-brutal-murder-of-12-year-old-sahil-by-slitting-his-throat-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: 12 वर्षीय साहिल की गला रेतकर नृशंस हत्या मामले में जानकारी देते एसएसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बबीना के पूरा गांव निवासी साहिल (12) पुत्र रंजीत की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। सोमवार शाम उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। उसके प्राइवेट पार्ट भी काटे जाने की आशंका है। सूचना मिलने पर बबीना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। किशोर की हत्या की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। इस मामले में एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है रंजीत के खेत पर बनी भूसा रखने वाली कोठी से उनके बेटे साहिल का शव बरामद हुआ है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। परिवार के अनुसार प्रथम आरोपी ताऊ और ताई अवतार और मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।