
{“_id”:”6905ec58adb349314a037972″,”slug”:”video-jhansi-ssp-said-do-not-call-regarding-traffic-challan-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी एसएसपी बोले- ट्रैफिक चालान को लेकर कॉल न करें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

यातायात कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी बीबीजीटी एस मूर्ति ने सिपाहियों को हेलमेट पहनकर यातायात माह का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसएसपी ने खुद की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते हेलमेट पहनने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि अपने आसपास, रिलेटिव लोगों से और नेताओं से कह दीजिए कि यदि ट्रैफिक का चालान सही हो रहा है तो उसको लेकर कॉल ना करें। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारें, हेलमेट जरूर पहनें।