अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Wed, 03 Sep 2025 04:35 PM IST

प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी ने बताया कि छात्र कुछ बोल नहीं पा रहा था। पिता का कहना है कि वह डिप्रेशन में है। 


Jhansi: Student became naked in the university campus, guard made him wear a dress and called the police

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में कंप्यूटर सेंटर के पास स्नातक का एक छात्र निर्वस्त्र हो गया। कुछ विद्यार्थी उसका वीडियो बनाने लगे। सूचना पर अफसर और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिर छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

loader

Trending Videos

बताया गया की छात्र बीएससी में पढ़ता है। कंप्यूटर सेंटर के पास चौराहे पर अचानक वह एकाएक खड़ा हो गया और अपने कपड़े उतारने लगा। एक-एक कर उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और न्यूड हो गया। उसको देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने उसे कपड़े पहनाए और उससे बातचीत की। लेकिन वह कुछ भी नहीं बोला। बुंदेलखंड प्रशासन छात्र से बातचीत करने के लिए लगातार बोलते रहे लेकिन वह एकदम शांत खड़ा रहा। किसी ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी ने बताया कि छात्र कुछ बोल नहीं पा रहा था। पिता का कहना है कि वह डिप्रेशन में है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *