
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में लोक कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 50 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। सात दिवसीय इस आयोजन में भारतीय लोक कलाओं को कैनवास पर चित्रित किया जा रहा है। डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि 17 अगस्त तक यह आयोजन चलेगा। इसका उद्देश्य भारत की लोक कलाओं पर ध्यान केंद्रित करना है। ताकि भविष्य की पीढ़ी युवा इन लोक कलाओं को स्थान दे।