गुरसरांय कस्बा के गांधीनगर मोहल्ला में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि एक बड़ा हादसा हो गया। झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। हादसे में कमरे में बंधी दो बकरियां दीवार गिरने से दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मकान मालिक मुकेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि रात करीब एक बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर वह नींद से जागे। बाहर आकर देखा तो कार उनके मकान की दीवार तोड़कर कमरे के अंदर घुस चुकी थी। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। पीड़ित मकान मालिक ने प्रशासन से अपने हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।

थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि कार सवार सभी लोग रामराजा सरकार मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में चालक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। घायलों को उपचार के बाद सुरक्षित बताया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *