Jhansi: The Municipal Corporation team that arrived to drive away street vendors faced opposition.

बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आसपास रोड पटरी दुकानदारों को खदेड़ने पहुंचे निगम दस्ते को विरोध झेलना पड़ा। कार्रवाई से नाराज कई फुटपाथ कारोबारी और महिलाएं जेसीबी के सामने खड़े हो गए। महिलाएं कार्रवाई का विरोध करने लगीं। उनका कहना था उनको अभी तक नगर निगम की ओर से कोई जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है। कार्रवाई को लेकर काफी देर तक नोकझोक होती रही। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह वहां से लोगों को हटाया। निगम दस्ता कार्रवाई पूरी किए बिना ही वहां से लौट आया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *