
कुलपति प्रो. मुकेश पांडे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री का ‘विकसित भारत’ का संकल्प न केवल वर्तमान युवाओं के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध होगा। कुलपति ने कहा कि हाल ही में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर कई उच्च कृत मानकों को प्राप्त किया है इससे विश्वविद्यालय के छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ ही प्लेसमेंट में लाभ मिलेगा। हर शिक्षित छात्र को रोजगार उपलब्ध कराना ही नई शिक्षा नीति का उद्देश्य है। इस अवसर पर कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर एवं वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया। कुलपति प्रो. पांडे ने नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
