Jhansi: Theft from temple donation box, incident captured on CCTV

खातीबाबा में शेरवुड कॉलेज के पास विराजमान दुर्गा मूर्ति पंडाल से दानपात्र तोड़ कर सुबह चोरी हो गई।
जब सुबह कमेटी के कार्यकर्ता पंडाल में आए तो दान गुल्लक का कांच टूटा मिला, जिसमें 10 से 12 हजार रुपए थे। प्रांगण के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो किशोर दीवार फांद कर भीतर आया दिखा, उसे ढूंढ लिया गया और उससे दस हजार रुपए बरामद कर लिए है। उसे समिति के लोगों ने चेतावनी देकर माफ कर दिया आगे से इस तरह के कार्य न करे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *