
खातीबाबा में शेरवुड कॉलेज के पास विराजमान दुर्गा मूर्ति पंडाल से दानपात्र तोड़ कर सुबह चोरी हो गई।
जब सुबह कमेटी के कार्यकर्ता पंडाल में आए तो दान गुल्लक का कांच टूटा मिला, जिसमें 10 से 12 हजार रुपए थे। प्रांगण के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो किशोर दीवार फांद कर भीतर आया दिखा, उसे ढूंढ लिया गया और उससे दस हजार रुपए बरामद कर लिए है। उसे समिति के लोगों ने चेतावनी देकर माफ कर दिया आगे से इस तरह के कार्य न करे।