यूरोप समेत अफ्रीकन देशों को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) चालू वित्तीय वर्ष में भी उच्च क्षमता युक्त ट्रांसफार्मर का निर्यात करेगा। झांसी इकाई के पास चालू वित्तीय वर्ष के लिए 6900 करोड़ रुपये का वर्कआर्डर है। इसमें करीब तीस फीसदी हिस्सा विदेशों में आपूर्ति करने का है।
भेल में तैयार ट्रांसफार्मरों की देश के साथ विदेशों में भी मांग बढ़ी है। भेल अफसरों के मुताबिक झांसी इकाई में खासतौर से ट्रांसफार्मर बनाए जाते हैं। यहां पावर ट्रांसफार्मर, रेक्टिफायर ट्रांसफार्मर, ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर, ईएसपी, ड्राई टाइप ट्रांसफार्मर का निर्माण होता है। इनकी विदेशों में भी सर्वाधिक मांग है।