कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोमवार दोपहर एक महिला का बैग अज्ञात चोर उठा ले गया। बैग में 24,600 रुपये नकद रखे हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक युवक बैग ले जाते हुए दिखाई दिया है।
थाना मोंठ के ग्राम रेव निवासी राखी राजा ने बताया कि वह ग्राम स्तर पर संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक सखी के रूप में कार्यरत है। उनके अधीन आठ गांव के कुल 48 स्वयं सहायता समूह हैं, जिनका लेन-देन का कार्य वह करती है। सोमवार को वह घर से ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 2 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची। यहां कुछ महिला स्वयं सहायता समूहों की सीसीएल संबंधी फाइलें लंबित थीं, जिन पर निस्तारण के लिए उन्हें कार्य करना था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक पिट्टू बैग था। जिसमें 24,600 रुपये नकद रखे हुए थे। वह बैग को बैंक के अंदर एक टेबल पर रखकर काउंटर पर खड़ी होकर काम करने लगी। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर बैग उठा ले गया। जब महिला को इसका अहसास हुआ तो बैग गायब हो चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही मोठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक युवक बैग उठाकर जाते हुए कैमरे में कैद मिला। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चोर की तलाश तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोर की तलाश तेज कर दी है।