वन दारोगा समेत वन कर्मियों पर जान लेवा हमले के तीन आरोपी सोमवार को बबीना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास तमंचा समेत कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
तीन अक्तूबर को पेड़ोें की कटाई की शिकायत मिलने पर वन दरोगा कौशलेंद्र सिंह तोमर वन सिपाहियों के साथ कार्रवाई को पहुंचे थे। आरोप है कि वन टीम को अवैध कटाई कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की कोशिश की। ठकुरपुरा निवासी धर्मवीर ने वन दरोगा पर फायर झोंक दिया। हमले में वह बच गए। कौशलेंद्र की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश की जा रही थी। सोमवार को सुरागकशी करने पर आरोपी धर्मवीर समेत लाल सिंह उर्फ लालू एवं रामेश्वर निवासी ठकुरपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी धर्मवीर के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में तुलसीराम पांडेय, पवन कुमार, जगत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।