शिवपुरी हाईवे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची एनएचएआई टीम के सामने हुए विवाद में कारोबारी भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए। कारोबारियों के बीच मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब वायरल है।
बुधवार को एनएचएआई की टीम रक्सा कस्बे के पास सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। उसी दौरान किराना दुकानदार मोहन गुप्ता एवं उनके पड़ोसी पप्पू साहू एक दूसरे पर सड़क की जमीन पर दुकान लगाने का आरोप लगाने लगे। उनके बीच गाली-गलौज भी शुरू हो गई। दोनों पक्षों से परिजन जुट गए। उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। तमाशबीनों की भीड़ भी जमा हो गई। दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के मुताबिक दोनों पक्षों का चालान किया गया है।
मारपीट का वीडियो…