एसएसपी कार्यालय के बाहर कार के भीतर जाम छलका रहे दोनों सिपाहियों को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
बुधवार को जब पूरा पुलिस महकमा सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों में जुटा था तब यूपी-112 में तैनात राकेश बाबू यादव मयवर्दी कार लेकर पुलिस लाइन में तैनात सुभाष कुमार के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर जा पहुंचा। दोनों सिपाही कार में बैठकर जाम छलकाने लगे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनको वहां शराब पीने से भी मना किया। इसके बावजूद दोनों सिपाही कार में बैठकर जाम छलकाते रहे। उनका किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की भनक लगने के बाद दोनों सिपाही निलंबित कर दिए गए। निलंबित होने वालों में राकेश बाबू यादव यूपी-112 में जबकि दूसरा सुभाष कुमार पुलिस लाइन में तैनात है। दोनों हेड कांस्टेबल हैं।
कार में शराब पीते पुलिसकर्मिंयों का वीडियो…