अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Thu, 09 Oct 2025 01:45 PM IST

लोगों ने उनको वहां शराब पीने से भी मना किया। इसके बावजूद दोनों सिपाही कार में बैठकर जाम छलकाते रहे। उनका किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 


Jhansi: Two constables found drinking outside the SSP's office have been suspended.

कार में शराब पीता पुलिस कर्मी
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


एसएसपी कार्यालय के बाहर कार के भीतर जाम छलका रहे दोनों सिपाहियों को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

loader

बुधवार को जब पूरा पुलिस महकमा सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों में जुटा था तब यूपी-112 में तैनात राकेश बाबू यादव मयवर्दी कार लेकर पुलिस लाइन में तैनात सुभाष कुमार के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर जा पहुंचा। दोनों सिपाही कार में बैठकर जाम छलकाने लगे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनको वहां शराब पीने से भी मना किया। इसके बावजूद दोनों सिपाही कार में बैठकर जाम छलकाते रहे। उनका किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की भनक लगने के बाद दोनों सिपाही निलंबित कर दिए गए। निलंबित होने वालों में राकेश बाबू यादव यूपी-112 में जबकि दूसरा सुभाष कुमार पुलिस लाइन में तैनात है। दोनों हेड कांस्टेबल हैं।

कार में शराब पीते पुलिसकर्मिंयों का वीडियो…







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *