
{“_id”:”68f8701900be20d6b30d14a0″,”slug”:”video-jhansi-two-friends-drowned-while-bathing-in-a-pond-police-retrieved-their-bodies-with-the-help-of-divers-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: तालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
थाना सकरार इलाके के मगरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल और पड़ोसी गांव संतपुरा निवासी 24 वर्षीय दीपचंद्र साथ में तालाब में नहाने के लिए गये थे। बताया गया कि दोनों अच्छे दोस्त थे अधिकतर साथ में ही रहते थे। शाम तक जब दोनों घर वापस नहीं आये तो परिवारजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ तलाश की। पुलिस ने गोताखोराें की मदद से तालाब में तलाश कराई इसके बाद दोनों के शव बरामद हुये हैं। सीओ टहरौली अमन राय ने बताया कि तालाब में नहाने के दौरान डूबकर मृत्यु हो जाने की घटना में थाना सकरार पुलिस द्वारा शवो को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टममार्टम हेतु भिजवाया गया है एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।